Johar Live Desk : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एशिया कप से पहले भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के बैकरूम स्टाफ में व्यापक बदलाव की घोषणा की है। बोर्ड ने लंबे समय से टीम के मसाज थेरेपिस्ट रहे राजीव कुमार को नया अनुबंध न देने का फैसला किया है। राजीव एक दशक से अधिक समय तक भारतीय टीम का हिस्सा रहे और हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर भी सपोर्ट स्टाफ में शामिल थे, जहां भारत ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 2-2 से ड्रॉ की थी। इसके अलावा, पूर्व बल्लेबाजी कोच अभिषेक नायर और स्ट्रेंथ व कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई को भी बाहर का रास्ता दिखाया गया है।
लंबे समय तक स्टाफ के साथ रहने से नुकसान : BCCI
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, BCCI के एक प्रभावशाली सदस्य का मानना है कि सहयोगी स्टाफ का लंबे समय तक राष्ट्रीय टीम के साथ रहना टीम के लिए फायदेमंद नहीं होता। उनका तर्क है कि इससे खिलाड़ियों के साथ अत्यधिक सहजता बढ़ती है, जो टीम के विकास में बाधक हो सकती है। एक सूत्र ने बताया, “BCCI ने राजीव कुमार की सेवाएं समाप्त करने का निर्णय लिया है। टीम प्रबंधन ने एक नए मसाज थेरेपिस्ट की सिफारिश की है, जिसे टीम में शामिल कर लिया गया है।”

तेज गेंदबाजों के साथ था राजीव का खास रिश्ता
राजीव कुमार का विशेष रूप से तेज गेंदबाजों के साथ उत्कृष्ट रिश्ता था। वे तब चर्चा में आए जब मोहम्मद शमी ने सोशल मीडिया पर उनके साथ जन्मदिन की तस्वीर साझा की थी, जिसमें इशांत शर्मा और भुवनेश्वर कुमार भी मौजूद थे। इससे पहले BCCI ने मसाज थेरेपिस्ट अरुण कानडे को भी हटा दिया था। सोहम देसाई को बने रहने का विकल्प दिया गया था, लेकिन उन्होंने खुद आगे बढ़ने का फैसला किया।
गंभीर के कोच बनने के बाद से निरंतर बदलाव
गौतम गंभीर के जुलाई 2024 में हेड कोच बनने के बाद से बैकरूम स्टाफ में बदलाव का सिलसिला जारी है। फील्डिंग कोच टी दिलीप को भी पहले हटाया गया था, लेकिन इंग्लैंड दौरे से पहले उन्हें वापस बुला लिया गया। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि दिलीप आगामी एशिया कप में फील्डिंग कोच की भूमिका निभाएंगे या नहीं। ऑस्ट्रेलिया से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हारने के बाद सितांशु कोटक को बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया, जबकि चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बावजूद अभिषेक नायर को हटा दिया गया। गंभीर ने सहायक कोच के रूप में रयान टेन डोशेट और गेंदबाजी कोच के रूप में मॉर्ने मॉर्कल को नियुक्त किया था।
टीम इंडिया का मौजूदा सपोर्ट स्टाफ
- हेड कोच : गौतम गंभीर
- सहायक कोच : रयान टेन डोशेट (फील्डिंग की जिम्मेदारी भी)
- बैटिंग कोच : सितांशु कोटक
- बॉलिंग कोच : मॉर्ने मॉर्कल
- स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच : एड्रियन ले रूक्स
- फील्डिंग कोच : टी दिलीप
- थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट : राघवेंद्र द्विवेदी (रघु)
- लॉजिस्टिक्स मैनेजर : उपाध्याय
- वीडियो एनालिस्ट : हरी
- रिकवरी स्पेशलिस्ट (मसाज थेरेपिस्ट) : पद रिक्त
- अतिरिक्त थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट : रघु और एक अनाम स्पेशलिस्ट (पूर्व में श्रीलंकाई सेटअप का हिस्सा)
BCCI का यह कदम भारतीय टीम को नई दिशा देने की दृष्टि से उठाया गया है, और अब सभी की नजरें आगामी एशिया कप पर टिकी हैं।
Also Read : BREAKING : झारखंड ATS की टीम खूंखार मयंक को लेकर पहुंची रांची, कोर्ट में होगी पेशी