Ranchi : बैंक ऑफ बड़ौदा ने मैनेजर सेल्स, ऑफिसर (एग्रीकल्चर सेल्स) और मैनेजर (एग्रीकल्चर सेल्स) के कुल 417 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
वैकेंसी विवरण
- मैनेजर सेल्स: 227 पद
- ऑफिसर (एग्रीकल्चर सेल्स): 142 पद
- मैनेजर (एग्रीकल्चर सेल्स): 48 पद
योग्यता
- मैनेजर सेल्स: संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएशन, मार्केटिंग, सेल्स, बैंकिंग में एमबीए या पीजीडीएम
- ऑफिसर/मैनेजर (एग्रीकल्चर सेल्स): कृषि संबंधित विषय में 4 साल की डिग्री
आयु सीमा
- मैनेजर सेल्स: 24 से 34 साल
- ऑफिसर (एग्री सेल्स): 24 से 36 साल
- मैनेजर (एग्री सेल्स): 26 से 42 साल
आरक्षित वर्ग के लिए आयु में छूट दी जाएगी।
सिलेक्शन प्रक्रिया
ऑनलाइन टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन, साइकोमैट्रिक टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा।
फीस
- जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस: 850 रुपए
- एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, महिलाएं: 175 रुपए
वेतन:
पदों पर लगभग 85,920 रुपए प्रति माह सैलरी मिलेगी।
परीक्षा पैटर्न
- रीजनिंग: 25 प्रश्न (25 अंक)
- अंग्रेजी भाषा: 25 प्रश्न (25 अंक)
- गणितीय योग्यता: 25 प्रश्न (25 अंक)
- पेशेवर ज्ञान: 75 प्रश्न (150 अंक)
- कुल: 150 प्रश्न (225 अंक)
आवेदन कैसे करें
- बैंक ऑफ बड़ौदा की वेबसाइट in पर जाएं।
- ‘Recruitment of Local Bank Officer 2025’ लिंक पर क्लिक करें।
- ‘Current Openings’ टैब खोलें और ‘Apply Online’ पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन करें, फॉर्म भरें और फीस का भुगतान करें।
- आवेदन फॉर्म सबमिट करें और प्रिंटआउट निकाल लें।
जल्द आवेदन करें और अपने करियर में अवसर पाएं।
Also Read : क्राइम की प्लानिंग करते दो बदमाशों को पुलिस ने दबोचा, देशी कट्टा और भुजाली जब्त