Hazaribagh : डिजिटल दौर में जहां शादी के निमंत्रण ऑनलाइन भेजने का चलन बढ़ गया है, वहीं साइबर अपराधी भी इसी का फायदा उठाकर लोगों को ठगी का निशाना बना रहे हैं। अपराधी डिजिटल शादी कार्ड के नाम पर एपीके फाइल भेजकर मोबाइल फोन हैक कर रहे हैं और बैंक खातों से पैसा उड़ा रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक, साइबर ठग व्हाट्सऐप पर शादी कार्ड से जुड़ी एपीके फाइल भेजते हैं। जैसे ही कोई व्यक्ति इस फाइल को खोलने की कोशिश करता है, उसका फोन कुछ देर के लिए बंद हो जाता है। मोबाइल चालू होने पर वह पूरी तरह हैक हो चुका होता है और खाते से पैसे गायब होने का खतरा बढ़ जाता है।
केरेडारी के पुरनी पेटो गांव के नारायण यादव के व्हाट्सऐप से कई ग्रुपों और संपर्कों पर शादी कार्ड का संदेश भेजा गया। लोगों ने जब फाइल खोलने की कोशिश की, तो उनके फोन आधे घंटे तक हैंग हो गए। पूछताछ में नारायण यादव ने बताया कि उन्होंने कोई कार्ड नहीं भेजा है और उनका अकाउंट हैक कर लिया गया है। इस घटना के बाद लोग सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को सतर्क कर रहे हैं।

हजारीबाग एसपी अंजनी अंजन ने जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध लिंक या फाइल को न खोलें। उन्होंने कहा कि ऐसे लिंक तुरंत डिलीट कर देना चाहिए, वरना लोग साइबर अपराधियों के जाल में फंस सकते हैं और उनकी मेहनत की कमाई खातों से साफ हो सकती है।
Also Read : जस्टिस सूर्यकांत कल लेंगे भारत के 53वें CJI के रूप में शपथ

