Jamshedpur : जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र में शनिवार तड़के टाटा स्टील गेट के पास एक बड़ा हादसा टल गया। ओडिशा के क्योंझर से दुर्गापुर जा रहा आयरन मिट्टी लदा ट्रक अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जैसे ही ट्रक गेट के पास पहुंचा, उसका टायर फट गया और वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया। गनीमत रही कि चालक सुरक्षित बच गया और किसी तरह की जानमाल की क्षति नहीं हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उसी समय एक बोलेरो ट्रक को तेज रफ्तार में ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी। टक्कर से बचने के दौरान ट्रक का संतुलन बिगड़ा और यह हादसा हुआ। सौभाग्य से सड़क पर उस वक्त ज्यादा वाहन नहीं थे, वरना स्थिति और गंभीर हो सकती थी।
घटना की जानकारी मिलते ही जुगसलाई थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्रेन मंगाकर ट्रक को हटवाया और यातायात को सुचारू कराया। चालक ने बताया कि यदि बोलेरो सही तरीके से ओवरटेक करता तो ऐसी स्थिति नहीं बनती। यह घटना तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग के खतरों का एक और उदाहरण है।

Also read:गिरिडीह में ट्रक और सवारी वाहन की टक्कर, तीन मजदूरों की मौ’त