Ranchi : झारखंड में JPSC परीक्षा रिजल्ट में हो रही देरी को लेकर नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने CM हेमंत सोरेन पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने हर साल JPSC परीक्षा कराने का वादा किया था, लेकिन हकीकत यह है कि मुख्य परीक्षा के 10 महीने गुजर जाने के बाद भी अब तक रिजल्ट जारी नहीं किया गया है। बाबूलाल मरांडी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि छात्रों ने महीनों तक आंदोलन किया, जिसके बाद जाकर आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति हुई। इससे छात्रों में थोड़ी उम्मीद जगी थी, लेकिन नवनियुक्त अध्यक्ष भी अब तक रिजल्ट जारी करने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा सके हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने JPSC में भ्रष्ट अधिकारियों और अपने करीबी नेताओं के रिश्तेदारों की नियुक्ति कर आयोग को पूरी तरह पंगु बना दिया है। आयोग के सदस्य केवल वेतन उठा रहे हैं, जबकि लाखों छात्र अपने भविष्य को लेकर परेशान हैं और दर-दर भटकने को मजबूर हैं।
हेमंत सोरेन जी ने प्रतिवर्ष JPSC परीक्षा कराने का वादा किया था, लेकिन स्थिति यह है कि मुख्य परीक्षा के 10 महीने बीत जाने के बाद भी आज तक रिजल्ट जारी नहीं किया गया।
छात्रों द्वारा महीनों तक आंदोलन किए जाने के बाद JPSC अध्यक्ष पद की नियुक्ति की गई, तो अभ्यर्थियों के बीच थोड़ी आस…
— Babulal Marandi (@yourBabulal) May 8, 2025
Also Read : तिलक में फायरिंग,12 साल का बच्चा घायल, 1शख्स की मौ’त
Also Read : छत्तीसगढ़ माओवादी हमले में ग्रेहाउंड्स के तीन जवान शहीद
Also Read : उत्तरकाशी में हेलीकॉप्टर क्रैश, 4 यात्रियों की मौ’त, 2 घायल