Ranchi : “आज के बाद जो कोई व्यापारी हमें इग्नोर करने का सोंच रखेगा, उसको सोंचने लायक भी नहीं छोड़ेंगे हम… इसीलिए सुधर जाओ एवं जितना जल्दी हो सके मैनेज/सेटलमेंट करो। यही बेहतर रहेगा तेरा और तेरा परिवार वालों और कर्मचारियों के लिए। आजाद सिरकार और राहुल सिंह… आज के बाद ये नाम याद रखना, जिसको भी कॉल या मैसेज होगा वो मुझे इग्नोर करने का गलती मत करना, वर्ना मुझे एक बहुत बड़ा प्रॉब्लम है… ईगो हर्ट का, और अगर जो मेरा ईगो हर्ट हुआ तो कुछ नहीं सीधा बॉस अमन साहू के के पास तत्काल में टिकट काट कर भेज देंगे।” इन धमकी भरे शब्दों के साथ एक पोस्ट शेयर किया गया है। यह पोस्ट एनकाउंटर में मारे गये कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू के गैंग के ‘कमांडर’ यानी आजाद सिरकार के नाम से बने फेसबुक वॉल पर शेयर किया गया है। इस प्रेस रिलीज को अमन साहू और राहुल सिंह के प्रोफाइल को टैग किया गया है। हालांकि इस पोस्ट में कितना दम इसका आधिकारिक तौर पर कोई भी खुलासा नहीं हो पाया है।
प्रेस रिलीज के जरिये झारखंड, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ एवं अन्य प्रदेशों के सभी व्यापारियों को धमकी दी गयी है। खास कर झारखंड के रांची, हजारीबाग, रामगढ़, चतरा, लातेहार और पलामू में काम कर रहे सभी ठेकेदारों को धमकी दी गयी है। कहा गया है कि बिना मैनेज किया काम किया तो अंजाम बुरा होगा। कहा गया है कि “कान का पर्दा खोलकर मेरी बातों को सुन एवं समझ लीजिए, आप सभी और भविष्य में भी ध्यान रखें की हमें दोहराना ना पड़े पुनः इन बातों को। जिस किसी के पास भी आजाद शिराकार और राहुल सिंह के नाम का फोन जाये, वह तुरंत मैनेज या सेटलमेंट करें, वर्ना आपके जिंदगी और ह्रदय गति रोकने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। तुम बिना मेहनत किए मानोगे तो बेहतर है, वर्ना मेहनत करने के बाद तुम तो मौत की नींद ले रहे होगे और तुम्हारे पीछे वाले तुम्हारे मौत के दर्द एवं हश्र देख कर थर्रा जाएंगे।”
यहां याद दिला दें कि बीते 11 मार्च को गैंगस्टर अमन साहू के एनकाउंटर के बाद उसका गैंग अंडरग्रांउड हो गया था। पर बीते कुछ दिनों से उसका गैंग फिर से एक्टिव हो रहा है। कई संगीन वारदातों की जिम्मेदारी भी आजार सिरकार और राहुल सिंह के नाम से ली गयी है।
Also Read : जामताड़ा रेलवे ट्रैक पर महिला का श’व मिलने से हड़कंप