Chatra : प्रतापपुर थाना क्षेत्र के सिजुआ-केवलिया मार्ग पर रविवार दोपहर एक जोरदार सड़क हादसा हुआ। ऑटो और बाइक की आमने-सामने टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के समय ऑटो चालक अशोक साव अपने साथी टूटू कुमार के साथ सब्जी लेकर साप्ताहिक बाजार जा रहे थे। तभी जोरी बस स्टैंड की तरफ जा रही बाइक सवार अनिल कुमार दास और अमित कुमार से उनकी गाड़ी टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहन सड़क पर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और सवार सड़क पर गिर गए।
प्रतापपुर थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने बताया कि पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। गंभीर रूप से घायल अनिल और अमित को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल चतरा रेफर कर दिया गया।
थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस हेलमेट जांच अभियान चला रही है, लेकिन लोग नियम नहीं मान रहे। उन्होंने लोगों से अपील की है कि सड़क सुरक्षा के लिए हेलमेट जरूर पहनें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें।
Also Read : धनबाद में कोयला निकालते समय चाल धंसा, एक युवक की मौ’त, लड़की घायल