Johar live desk: उत्तर प्रदेश एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) ने वाराणसी के जैतपुरा थाना क्षेत्र से एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिस पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का गंभीर आरोप है। गिरफ्तार युवक की पहचान मोहम्मद तुफैल, निवासी दोषीपुरा, के रूप में हुई है।
एटीएस की टीम ने आदमपुर क्षेत्र में छापेमारी कर उसे पकड़ा और उसके पास से मोबाइल फोन व सिम कार्ड बरामद किए हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि तुफैल व्हाट्सएप ग्रुप्स के ज़रिए पाकिस्तान समर्थित राष्ट्रविरोधी संगठनों से जुड़ा था और भारत की आंतरिक सुरक्षा से जुड़ी गोपनीय जानकारियाँ पाकिस्तान को भेज रहा था।
जांच एजेंसियों के अनुसार, तुफैल प्रतिबंधित आतंकी संगठन ‘तहरीक-ए-लब्बैक’ के कट्टरपंथी नेताओं, विशेष रूप से मौलाना शाद रिजवी के वीडियो और संदेश सोशल मीडिया पर साझा करता था। वह ‘गजवा-ए-हिंद’, शरीयत लागू करने और बाबरी मस्जिद का बदला लेने जैसे उग्रवादी एजेंडे को फैलाने में भी सक्रिय था।
बताया जा रहा है कि उसने राजघाट, नमोघाट, ज्ञानवापी, काशी, जामा मस्जिद, लाल किला और निजामुद्दीन औलिया दरगाह जैसे कई संवेदनशील स्थलों की तस्वीरें और जानकारियाँ पाकिस्तानी एजेंसियों को भेजीं। इसके अलावा, वह इन गतिविधियों में अन्य युवाओं को भी जोड़ने की कोशिश कर रहा था।
तुफैल के खिलाफ लखनऊ के एटीएस थाने में केस दर्ज किया गया है। इस घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियों में सतर्कता बढ़ गई है और वाराणसी सहित राज्य भर में खुफिया निगरानी तेज कर दी गई है।
Also read: जमशेदपुर के डीएवी स्कूल को मिला नोटिस, जिला प्रशासन ने तेज की जांच प्रक्रिया
Also read: अब इंसान नहीं गूगल और AI के खिलाफ चलेगा मुकदमा…
Also read: एक बार फिर लौट आया कोविड-19, जानें कितने केसेस अब तक आए सामने…
Also read: एशिया का सबसे बड़ा साल वन बनेगा Wild Life Sanctuary, सरयू राय बोले- 16 साल की मेहनत रंग लाई…
Also read: जाम में फंसी एंबुलेंस, महिला ने एंबुलेंस में ही दिया बच्चे को जन्म…