Jamshedpur: पूर्वी सिंहभूम जिले में दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों के लिए सहायक उपकरण वितरण एवं स्वास्थ्य जांच शिविर की शुरुआत हो गई है। यह शिविर 19 अगस्त से 1 सितम्बर तक सभी प्रखंडों में आयोजित किए जाएंगे।
धातकीडीह सामुदायिक भवन में आयोजित पहले शिविर में आठ दिव्यांगजनों को ई-ट्राईसाइकिल दी गई। इसके अलावा 60 वर्ष से अधिक आयु के 42 वरिष्ठ नागरिकों और 30 दिव्यांग लाभुकों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें आवश्यक परामर्श प्रदान किया गया।
शिविर का अगला कार्यक्रम इस प्रकार है –
20 अगस्त : गोलमुरी सह जुगसलाई
21 अगस्त : पोटका
22 अगस्त : पटमदा
23 अगस्त : बोड़ाम
25 अगस्त : मुसाबनी
26 अगस्त : डुमरिया
28 अगस्त : धालभूमगढ़
29 अगस्त : चाकुलिया
30 अगस्त : बहरागोड़ा
1 सितम्बर : घाटशिला
उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने कहा कि इन शिविरों का उद्देश्य दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों को नि:शुल्क सहायक उपकरण उपलब्ध कराना और स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं प्रदान करना है। उन्होंने सभी पात्र लाभुकों से अपील की कि वे अपने प्रखंड में निर्धारित तिथि को पहुंचकर पंजीकरण कर योजना का लाभ उठाएं।
Also read:जमशेदपुर में 73 हजार से अधिक राशनकार्ड रद्द, प्रशासन ने पकड़ी बड़ी गड़बड़ी…
Also read:629 रेल यात्रियों से वसूला गया 2.67 लाख रुपये का जुर्माना… जानें क्यों
Also read:सरायकेला में करंट लगने से सात वर्षीय मासूम की मौ’त, गांव में छाया मातम…