Johar Live Desk : एशिया कप 2025 में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम खेल से ज्यादा विवादों के कारण सुर्खियां बटोर रही है। पाकिस्तान टीम गिरते-पड़ते फाइनल में पहुंच चुकी है, जहां 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में उसका मुकाबला भारत से होगा। भारत ने इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान को दोनों मैचों में करारी शिकस्त दी है। अब फाइनल में भी भारत पाकिस्तान को सबक सिखाने के इरादे से उतरेगा।
PCB ने सूर्यकुमार यादव के खिलाफ की शिकायत
फाइनल से पहले पाकिस्तानी ड्रामा चरम पर है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के खिलाफ ICC में शिकायत दर्ज कराई। ग्रुप स्टेज मैच के बाद सूर्यकुमार ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत को सशस्त्र बलों और पहलगाम आतंकी हमले के शिकारों को समर्पित किया था। PCB ने इसे राजनीतिक बयान बताते हुए ICC से कार्रवाई की मांग की। ICC ने सूर्यकुमार को आचार संहिता उल्लंघन का दोषी ठहराया और मैच फीस का 30 % जुर्माना लगाया। सूर्यकुमार ने दोष न मानने की दलील दी, लेकिन ICC ने फैसला सुना दिया।
हारिस रऊफ पर जुर्माना, PCB चेयरमैन चुकाएंगे
अब नई खबर है कि PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ पर लगे जुर्माने को व्यक्तिगत रूप से चुकाना चाहते हैं। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नकवी यह कदम खिलाड़ी का समर्थन दिखाने के लिए उठा रहे हैं। हालांकि, तकनीकी रूप से ICC का जुर्माना खिलाड़ी की मैच फीस से कटता है, इसलिए रिकॉर्ड में हारिस की फीस ही कटेगी। यह केवल प्रतीकात्मक सहारा देने जैसा कदम है।

हारिस रऊफ पर क्यों लगा जुर्माना?
ICC ने हारिस रऊफ को सुपर फोर मैच में गाली-गलौज और अनुशासनहीन व्यवहार के लिए मैच फीस का 30 % जुर्माना लगाया। मैच में हारिस ने भारतीय खिलाड़ियों से भिड़ंत की और दर्शकों की ओर आपत्तिजनक इशारे किए। इसी मैच में पाकिस्तानी ओपनर साहिबजादा फरहान ने अर्धशतक जड़ने के बाद ‘गन सेलिब्रेशन’ किया, जिसके लिए उन्हें चेतावनी दी गई। BCCI ने हारिस और फरहान के व्यवहार को अनुचित बताते हुए ICC में शिकायत की थी।
🚨 HARIS RAUF – BANNED FOR 3 MATCHES 🚨
– ICC is going to impose a 3 match ban on Haris Rauf including 100% match fees from 21st sept match for bringing “War References” to the Cricket Ground & misbehaving with fans 😮
– What’s your take #INDvsPAK pic.twitter.com/TtIfmlSVSY
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) September 26, 2025
BCCI ने अपील की
BCCI ने सूर्यकुमार पर लगे जुर्माने के खिलाफ अपील की है। दोनों बोर्डों ने मैच रेफरी के फैसले पर आपत्ति जताई है। एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मुकाबले हमेशा से विवादों में रहा है, लेकिन इस बार ऑफ-फील्ड ड्रामा ने सुर्खियां लूटी हैं। फाइनल में दोनों टीमें मैदान पर उतरेंगी, जहां खेल ही फैसला करेगा।