Johar Live Desk : एशिया कप 2025 को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। भारतीय टीम को अगले महीने होने वाले इस बहु-राष्ट्रीय टूर्नामेंट में हिस्सा लेने की सरकार से हरी झंडी मिल गई है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, खेल मंत्रालय के सूत्रों ने बताया है कि भारत को एशिया कप जैसे बहु-राष्ट्रीय टूर्नामेंट में भाग लेने से नहीं रोका जाएगा, भले ही इसमें पाकिस्तान भी हिस्सा ले रहा हो।
पाकिस्तान से द्विपक्षीय मुकाबले पर अब भी रोक
खेल मंत्रालय ने अपनी नई नीति का खुलासा करते हुए कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय मुकाबले भविष्य में भी नहीं खेले जाएंगे। भारतीय टीमें पाकिस्तान की जमीन पर किसी भी द्विपक्षीय श्रृंखला में हिस्सा नहीं लेंगी, और न ही पाकिस्तानी टीमों को भारत आने की अनुमति दी जाएगी। लेकिन ओलंपिक चार्टर और अंतरराष्ट्रीय खेल संगठनों की बाध्यता को ध्यान में रखते हुए भारत बहु-राष्ट्रीय टूर्नामेंट में हिस्सा लेता रहेगा।
तीन बार हो सकती है भारत-पाक भिड़ंत
भारत और पाकिस्तान के बीच इस बार रोमांचक टक्कर देखने को मिल सकती है। ग्रुप स्टेज में दोनों टीमें 14 सितंबर को दुबई में आमने-सामने होंगी। इसके अलावा यदि दोनों टीमें सुपर चार चरण और फाइनल में पहुंचती हैं तो इस एशिया कप में कुल तीन बार भारत-पाकिस्तान का मुकाबला संभव है।
सूर्यकुमार यादव संभालेंगे कप्तानी की कमान
बीसीसीआई ने हाल ही में 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की थी। टीम की कमान स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है, जबकि उपकप्तान की भूमिका शुभमन गिल निभाएंगे। इस फैसले को लेकर क्रिकेट जगत में चर्चा तेज है, क्योंकि कई सीनियर खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट में आराम दिया गया है।
भारत 10 सितंबर से करेगा अभियान की शुरुआत
भारत एशिया कप 2025 में अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगा। इसके बाद 14 सितंबर को पाकिस्तान और फिर 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा।
पूर्व क्रिकेटरों ने जताई थी आपत्ति
गौरतलब है कि अप्रैल में पहलगाम में हुए आतंकी हमलों के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में एक बार फिर तनाव बढ़ा है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह और केदार जाधव जैसे खिलाड़ियों ने भारत से पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार करने की अपील की थी। हालांकि सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि बहु-राष्ट्रीय टूर्नामेंटों में हिस्सा लेना भारत की विदेश नीति और अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के तहत जारी रहेगा।
एशिया कप 2025 शेड्यूल (भारत के मैच) :
- 10 सितंबर – भारत बनाम यूएई
- 14 सितंबर – भारत बनाम पाकिस्तान
- 19 सितंबर – भारत बनाम ओमान
टूर्नामेंट स्थल : दुबई, संयुक्त अरब अमीरात
समापन तिथि : 28 सितंबर 2025
Also Read : ‘SONGS OF PARADISE’ इस दिन प्राइम वीडियो पर होगी रिलीज, राज बेगम की प्रेरणादायक कहानी