Patna : पटना की कुम्हरार विधानसभा सीट से लंबे समय से सक्रिय नेता अरुण सिन्हा ने इस बार के विधानसभा चुनाव में हिस्सा न लेने का ऐलान किया है। उन्होंने यह जानकारी खुद अपने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए दी, जिससे समर्थकों और राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है।
सूत्रों की मानें तो अरुण सिन्हा को इस बार चुनावी सिंबल नहीं मिला, जिस कारण उन्होंने खुद ही मैदान से हटने का फैसला कर लिया। उन्होंने एनडीए की ओर से उम्मीदवारों की घोषणा से पहले ही अपनी दावेदारी वापस ले ली थी।
अपने संदेश में अरुण सिन्हा ने लिखा, “आगामी विधानसभा चुनाव में मैं प्रत्याशी के रूप में चुनाव नहीं लड़ूंगा, लेकिन संगठन के लिए काम करता रहूंगा। पिछले 25 वर्षों में आप सभी ने जो विश्वास और सहयोग दिया, उसके लिए मैं सदा आभारी रहूंगा।” उन्होंने यह भी कहा कि आगे भी उनका उद्देश्य संगठन और कार्यकर्ताओं की भलाई में योगदान देना रहेगा।

अरुण सिन्हा के इस फैसले के बाद कुम्हरार सीट पर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है, और अब सबकी निगाहें इस बात पर टिक गई हैं कि एनडीए किसे उम्मीदवार बनाता है।
Also Read : बिहार चुनाव से पहले लालू परिवार पर बड़ा फैसला : IRCTC होटल घोटाला मामले में आज कोर्ट सुनाएगा फैसला