Johar Live Desk : जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में आज यानी रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ. जिसमें भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए, जब उनका वाहन 700 फीट गहरी खाई में गिर गया. यह दुर्घटना जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH44) पर बैटरी छस्मा के पास सुबह करीब 11:30 बजे हुई. मिली जानकारी के अनुसार सेना का ट्रक उधमपुर से श्रीनगर की ओर जा रहे काफिले का हिस्सा था. वाहन में एक चालक और एक सैनिक सवार थे. ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा, जिससे वाहन के परखच्चे उड़ गए. घटनास्थल पर क्षतिग्रस्त ट्रक, जवानों के सामान और कागजात बिखरे पाए गए.
रेस्क्यू टीमों ने तेजी से मोर्चा संभालते हुए राहत और बचाव कार्य शुरू किया. सेना, पुलिस, एसडीआरएफ और स्थानीय लोगों की मदद से एक जवान का शव बरामद कर लिया गया है, जिसकी पहचान सुरजीत कुमार के रूप में हुई है. दूसरे जवान की तलाश अब भी जारी है. घटना की गंभीरता को देखते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात को अस्थायी रूप से रोक दिया गया. यह हादसा पहाड़ी इलाकों में वाहनों की आवाजाही की खतरनाक चुनौतियों की एक बार फिर याद दिलाता है. अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी. सेना के सूत्रों ने बताया कि काफिले की अन्य गाड़ियां सुरक्षित हैं.
Also Read : धनबाद के जावेद पठान बनेगें “राक्षस”
Also Read : राहुल को शंकराचार्य ने किया हिंदू धर्म से बहिष्कृत
Also Read : जातीय जनगणना और आरक्षण पर राजद का केंद्र सरकार पर हमला, कैलाश यादव ने साधा निशाना
Also Read : बिहार में CHO पदों के लिए निकली VACANCY, कल से शुरू होगा आवेदन
Also Read : विपक्ष की मांग- MGM अस्पताल हादसे की हो जांच