Ranchi : झारखंड में सेना भर्ती रैली का आयोजन 22 अगस्त से 04 सितंबर 2025 तक रांची के खेलगांव में होने की संभावना है। इसको लेकर 14 जुलाई को DC मंजुनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में सेना भर्ती से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की गई।
कर्नल विकास भोला ने बताया कि रांची के ज्यादा से ज्यादा युवाओं को सेना में भर्ती करना लक्ष्य है। उन्होंने भर्ती स्थल पर सभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने, सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक प्रबंधन, मेडिकल सुविधा और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की मांग की। DC ने आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन की ओर से सभी जरूरी इंतजाम किए जाएंगे। दलालों से सावधान रहने की अपील उपायुक्त ने सभी युवाओं से अपील की कि वे किसी भी दलाल के झांसे में न आएं। सेना भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होती है और केवल योग्य उम्मीदवारों का ही चयन किया जाएगा।
इन पदों पर होगी भर्ती अग्निवीर (सामान्य ड्यूटी) अग्निवीर (तकनीकी) अग्निवीर (क्लर्क/स्टोर कीपर) अग्निवीर ट्रेड्समैन (10वीं पास) अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं पास) महत्वपूर्ण निर्देश सभी उम्मीदवारों को अधिसूचना के अनुसार जरूरी दस्तावेज लाने होंगे। केवल ऑनलाइन जारी चरित्र, निवास और जाति प्रमाण पत्र मान्य होंगे। रैली प्रवेश पत्र को सुरक्षित रखें और सभी को एंड्रॉयड फोन लाना अनिवार्य है।
Also Read : सरायकेला में 62 चोरी के मोबाइल और टैब के साथ युवक गिरफ्तार