सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 14 किलो आरडीएक्स बरामद

Joharlive Desk

जम्मू : सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक संयुक्त ऑपरेशन को बड़ी कामयाबी मिली है। मंगलवार को एक बस से करीब 14 किलो आरडीएक्स बरामद किया गया है। यह आरडीएक्स जम्मू के बस स्टैंड स्थित एक होटल के पास बरामद किया गया है।
सुबह पांच बजे बिलावर से बस चली। इस दौरान महिला के साथ एक व्यक्ति बस चालक के पास आया। थोड़ी देर तक बस चालक से बात करने के बाद दोनों ने उस बैग को बस कंडेक्टर को सौंप दिया। कंडेक्टर ने उक्त बैग को बस की सीट के नीचे रख दिया।

सेना ने सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर बस का पीछा किया, जिसे जम्मू स्थित मॉडल एकेडमी के पास सेना से पकड़ा। बताया जा रहा है कि बरामद किया गया आरडीएक्स 14 किलो है। पुलिस ने बस चालक, कंडेक्टर समेत बस को कब्जे में ले लिया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है।

जानकारी मिलते ही संयुक्त टीम के कुछ सदस्य सामान्य यात्री की तरह बस में बैठ गए
बस के बारे में अहम बातें
बस नंबरः जेके02 एयू7167
बस मालिकः सुभाष
बस चालक- कुलदीप
बस कंडेक्टरः मोहिंदर
इस तरह जम्मू-कश्मीर पुलिस व सेना ने चलाया ऑपरेशन
मामले की जानकारी मिलते ही संयुक्त टीम के कुछ सदस्य सामान्य यात्री की तरह बस में बैठ गए। इस दौरान उन्होंने ऑपरेशन की भनक नहीं लगने दी।
संयुक्त टीम का मुख्य उद्देश्य इस वारदात को अंजाम देने वाले को रंगे हांथों पकड़ना था।
बस जम्मू पहुंची तो काफी देर तक टीम ने बैग को लेने आने वाले व्यक्ति का इंतजार किया।
इसके बाद टीम ने बस, बस चालक को गिरफ्त में लिया।
सूत्रों के मुताबिक इस बरामदगी के बाद बड़ा खुलासा हो सकता है।
उपजिले में विस्फोटक बरामदगी का यह दूसरा मामला
उपजिले में विस्फोटक बरामदगी का यह दूसरा मामला है। कुछ माह पहले मांडली के एक गांव में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई थी। अवैध हथियारों की फैक्ट्री चलाने वाले एक व्यक्ति को लाहड़ी गांव से गिरफ्तार किया गया था।

बिलावर-दियालाचक मार्ग पर गल्लक के नजदीक एक अन्य मामले में भी हथियारों की खेप बरामद की गई थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस घर से विस्फोटक बरामद किया गया है, उससे कुछ ही दूर दशक भर पहले आतंकियों ने एक पुलिसकर्मी की हत्या कर दी थी।