Johar Live Desk: अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस रोमांटिक ड्रामा को दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म भारत में जल्द ही 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकती है, जबकि वर्ल्डवाइड इसकी कमाई पहले ही 200 करोड़ रुपये से ऊपर पहुंच चुकी है।
फिल्म की इस ऐतिहासिक सफलता पर अब अनुपम खेर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा एक वीडियो में कहा कि पिछले हफ्ते उनकी फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ और मोहित सूरी की ‘सैयारा’ एक ही दिन रिलीज हुईं। उन्होंने कहा कि ‘सैयारा’ ने अपने जादू से पूरे देश को प्रभावित किया है। यह वाईआरएफ की फिल्म है, और यश चोपड़ा, पामेला चोपड़ा, आदित्य, उदय—ये सभी उनके लिए परिवार की तरह हैं। उन्होंने कहा कि इस सफलता से उन्हें बेहद खुशी है।
अनुपम खेर ने यह भी बताया कि वे और मोहित सूरी दोनों ही महेश भट्ट के शिष्य रहे हैं और यह दिलचस्प है कि दोनों की अहम फिल्में एक ही दिन सिनेमाघरों में पहुंचीं।
बॉक्स ऑफिस को लेकर उन्होंने कहा कि दर्शकों ने ‘तन्वी द ग्रेट’ को जो प्यार दिया है, वह उनके लिए पैसों से कहीं बढ़कर है। हालांकि, उन्होंने यह भी माना कि जब कोई फिल्म ‘सैयारा’ जैसी ब्लॉकबस्टर बनती है, तो इससे पूरी इंडस्ट्री को हिम्मत और प्रेरणा मिलती है। इससे और फिल्ममेकर्स को अच्छे सिनेमा बनाने की ताकत मिलती है।
अंत में उन्होंने कहा कि कुछ फिल्मों को दिल से प्यार मिलता है, और कुछ को प्यार के साथ-साथ कमाई में भी सफलता मिलती है। ‘सैयारा’ ने दोनों ही स्तरों पर कमाल कर दिखाया है।