Johar Live Desk : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रिलायंस अनिल अंबानी ग्रुप ऑफ कंपनीज के मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) और कार्यकारी निदेशक अशोक कुमार पाल को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी फर्जी बैंक गारंटी से जुड़े एक मामले में की गई है, जिसमें करोड़ों रुपये के लेन-देन को लेकर संदेह जताया गया है।
ईडी के मुताबिक, इस मामले में कई फर्जी दस्तावेजों और कंपनियों के जरिए अवैध रूप से पैसा इधर-उधर किया गया। एजेंसी को शक है कि इस पूरे नेटवर्क के जरिए बड़े पैमाने पर धन शोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) किया गया है।
Also Read : प्रधानमंत्री मोदी करेंगे 42,000 करोड़ की कृषि परियोजनाओं की शुरुआत, किसानों से करेंगे संवाद
