Jamshedpur: जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र में वर्कर्स कॉलेज के पास स्वर्णरेखा नदी में शनिवार को एक दर्दनाक घटना घटी। छठ घाट पर स्नान करने आए एक दिव्यांग वृद्ध तेज बहाव में नदी में बह गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वृद्ध घाट पर पहुंचे और अपने जूते व वॉकर किनारे रखकर नदी में उतरे। नहाते समय अचानक तेज बहाव में उनका संतुलन बिगड़ गया और वे गहरे पानी में खिंच गए। आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाते हुए उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक वह काफी दूर बह चुके थे।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मानगो थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस ने मौके से वृद्ध के जूते और वॉकर बरामद किए हैं, लेकिन अभी तक उनकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव की तलाश के लिए गोताखोरों की मदद लेने की तैयारी शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि वृद्ध अक्सर घाट के आसपास दिखाई देते थे और दिव्यांग होने के कारण उन्हें चलने-फिरने में कठिनाई होती थी। शनिवार को वह अकेले ही घाट पर गए थे और हादसे का शिकार हो गए। घटना के बाद इलाके में शोक का माहौल है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
