Gayaji : बिहार के गया से नई दिल्ली के लिए ‘अमृत भारत ट्रेन’ का संचालन 22 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। इस ट्रेन का उद्घाटन PM नरेंद्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया जाएगा। यह ट्रेन किफायती और सुविधाजनक यात्रा का नया विकल्प प्रदान करेगी, जो खासकर रोहतास और आसपास के जिलों के यात्रियों के लिए लाभकारी होगी। ट्रेन सासाराम और डेहरी-ऑन-सोन स्टेशनों पर भी रुकेगी, जिससे दिल्ली तक का सफर आसान और आरामदायक होगा।
रेलवे द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, 22 अगस्त को ट्रेन सुबह 10:50 बजे गया से रवाना होगी। यह 12:10 बजे डेहरी-ऑन-सोन पहुंचेगी और 12:15 बजे वहां से प्रस्थान करेगी। इसके बाद 12:35 बजे सासाराम पहुंचेगी और 12:40 बजे दिल्ली के लिए रवाना होगी। इस दिन PM गया में कई योजनाओं का शुभारंभ करेंगे, जिसमें यह ट्रेन सेवा भी शामिल है।
रेलवे बोर्ड के निदेशक (कोचिंग) संजय आर. नीलम ने बताया कि ट्रेन का नियमित संचालन 28 अगस्त से शुरू होगा। यह ट्रेन गया से हर रविवार और गुरुवार को शाम 4:30 बजे रवाना होगी। यह सासाराम में 5:44 बजे पहुंचेगी और 5:46 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगी। अगले दिन दोपहर 12 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वहीं, दिल्ली से यह ट्रेन हर सोमवार और शुक्रवार को दोपहर 2 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 7:07 बजे सासाराम पहुंचेगी, फिर 7:09 बजे गया के लिए प्रस्थान करेगी। ट्रेन अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी-ऑन-सोन, सासाराम, भभुआ रोड, डीडीयू जंक्शन, सूबेदारगंज, गोविंदपुरी, टुंडला और गाजियाबाद स्टेशनों पर रुकेगी।
इस ट्रेन की खासियत यह है कि इसमें केवल सामान्य (जनरल) और स्लीपर कोच होंगे, जिससे आम यात्रियों को कम खर्च में दिल्ली यात्रा का अवसर मिलेगा। सासाराम रेलवे स्टेशन पर उद्घाटन के अवसर पर स्थानीय प्रशासन और रेलवे विभाग द्वारा विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाने की भी संभावना है। यह ट्रेन बिहार के यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगी और रेलवे की ‘सर्वजन हिताय’ सोच को मजबूती देगी।
Also Read : बड़ी खबर : दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर CM आवास में हमला, आरोपी गिरफ्तार