जमशेदपुर: जमशेदपुर के साकची स्थित पुराने MGM अस्पताल को डिमना स्थित नए भवन में शिफ्ट करने की प्रक्रिया तेज़ी से आगे बढ़ रही है। अस्पताल प्रशासन ने पुष्टि की है कि सोमवार से पुराने प्रशासनिक भवन में चलने वाले सभी ऑफिस अब डिमना स्थित नए अस्पताल परिसर में कार्यरत होंगे। रविवार को इस बदलाव की तैयारी के तहत ऑफिस से जुड़े सभी जरूरी सामानों को नए भवन में शिफ्ट कर दिया गया।
MGM अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आर.के. मंधान ने शिफ्टिंग प्रक्रिया को गति देने के उद्देश्य से सोमवार से नए अस्पताल में बैठने का निर्णय लिया है। वहीं मामूली तालमेल बनाए रखने के लिए उपाधीक्षक डॉ. नकुल चौधरी फिलहाल पुराने अस्पताल में ही मौजूद रहेंगे ताकि संचालन में कोई परेशानी न आए।
डिमना स्थित नए एमजीएम अस्पताल में अब तक बारह प्रमुख विभागों की ओपीडी सेवाएं शुरू कर दी गई हैं। इनमें जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जरी, गायनिक, शिशु रोग, ऑर्थोपेडिक, आंखों की परेशानियां, ENT, चर्म रोग, हृदय रोग, कैंसर, न्यूरोलॉजी और पैथोलॉजी जैसे विभाग शामिल हैं। इसके अलावा एआरटी सेंटर और दवा केंद्र भी नए अस्पताल भवन में चालू हो चुके हैं जिससे मरीजों को एक ही स्थान पर अधिक सुविधाएं मिल रही हैं।
हालांकि साकची के पुराने अस्पताल परिसर में अभी भी कुछ महत्वपूर्ण चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। इनमें इमरजेंसी, मेडिसिन ओपीडी और वार्ड, ICU, X-ray, अल्ट्रासाउंड, गायनिक ऑपरेशन थिएटर, बर्न वार्ड, शिशु वार्ड एवं ओपीडी और दवा वितरण केंद्र शामिल हैं।
Also read: आवासीय योजना के लाभुकों के लिये बड़ी खुशखबरी, मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने किया बड़ा ऐलान…
Also read: जमशेदपुर डीसी की सख्त हिदायत, बख्शे नहीं जाएंगे जमीन पर कब्जा करने वाले
Also read: मोरहाबादी के फुटपाथ दुकानदारों में रांची नगर निगम के बाहर किया प्रदर्शन
Also read: मोरहाबादी के फुटपाथ दुकानदारों में रांची नगर निगम के बाहर किया प्रदर्शन
Also read: भीड़ में मास्क अनिवार्य, सतर्कता ही सुरक्षा : डॉ. इरफान अंसारी