Ranchi : झारखंड में इन दिनों मौसम ने अचानक करवट ले ली है. मौसम विभाग ने सूबे के लिए चेतावनी जारी करते हुए 27 मई तक हल्की बारिश, गर्जन, वज्रपात और 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है. इसके मद्देनजर राज्य के कई हिस्सों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
आज तेज बारिश का अनुमान
आज यानी शुक्रवार को झारखंड के कई जिलों में आंधी-तूफान के साथ हल्की से भारी बारिश होने की संभावना है. दिन की शुरुआत साफ मौसम से हुई, लेकिन दोपहर के बाद आसमान में बादल छा सकते हैं और मौसम अचानक बदल सकता है. मौसम विभाग के अनुसार कुछ क्षेत्रों में हवा की रफ्तार 40 से 60 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. इसके साथ ही वज्रपात की भी आशंका जताई गई है, जिसे लेकर आज येलो अलर्ट जारी किया गया है.
किन जिलों में अलर्ट?
मौसम विभाग ने रांची, धनबाद, बोकारो, हजारीबाग, चतरा, कोडरमा, गिरिडीह, गढ़वा, पलामू, रामगढ़, लातेहार, लोहरदगा, पूर्वी-पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, सिमडेगा, खूंटी और गुमला जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, देवघर, जामताड़ा, साहिबगंज, गोड्डा, दुमका और पाकुड़ जिलों के लिए येलो अलर्ट घोषित किया गया है.
24 और 25 मई को भी रहेगा असर
24 मई को राज्य के उत्तर-पूर्वी जिलों को छोड़कर बाकी हिस्सों में वज्रपात, गर्जन और तेज हवाओं की आशंका बनी रहेगी. वहीं, 25 मई को उत्तर-पूर्वी झारखंड में कहीं-कहीं गर्जन, बिजली और तेज हवाएं चलने की संभावना है.
बारिश का कारण
मौसम विभाग के अनुसार, इस मौसम परिवर्तन का कारण पूर्वी-पश्चिमी ट्रफ है, जो पंजाब से उत्तर बांग्लादेश तक फैला हुआ है. इस ट्रफ के प्रभाव से राज्य के उत्तरी और मध्य भागों में बंगाल की खाड़ी से नम हवाएं आ रही हैं, जिससे वातावरण में नमी बढ़ी है और इसी के चलते बादल, गरज और बारिश का सिलसिला जारी है.
Also Read : वाराणसी में ATS की बड़ी कार्रवाई, पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहा युवक गिरफ्तार