Giridih (Goswami Nath) : आजसू पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली से लदे एक ट्रक (संख्या RJ09GF1357) को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। यह कार्रवाई गिरिडीह-बोकारो सीमा पर कुलगो स्थित घंघरी टोल प्लाजा के पास पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष सतीश महतो के नेतृत्व में की गई।
आजसू पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष सतीश महतो ने मीडिया को बताया कि पिछले कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि जीटी रोड के जरिए बंगाल से थाई मांगुर मछली की अवैध तस्करी की जा रही है। इस संबंध में गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने विशेष निर्देश देते हुए संदिग्ध ट्रक को रोकने की बात कही थी। सूचना मिलते ही सांसद प्रतिनिधि सुरेश महतो, पिंटू कुमार, सुनील महतो, संतोष पंडित, विजय महतो समेत अन्य कार्यकर्ता सक्रिय हो गए और उन्होंने टोल प्लाजा के पास ट्रक को रोककर उसकी जांच की।
जांच के दौरान ट्रक में बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली पाई गई। ट्रक चालक ने कोलकाता के जोहार रोड लाइन का दस्तावेज दिखाया, जिसमें जीवित मछलियों का जिक्र था। बावजूद इसके, कार्यकर्ताओं ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस को सूचना दी और ट्रक को डुमरी थाना भेजा गया, जहां चालक को हिरासत में ले लिया गया है। गौरतलब है कि भारत सरकार ने थाई मांगुर मछली पर पर्यावरणीय और स्वास्थ्य कारणों से प्रतिबंध लगाया है। इसके बावजूद डुमरी, निमियाघाट और बगोदर थाना क्षेत्र होते हुए इसकी तस्करी जारी है, जो एक गंभीर चिंता का विषय है।
आजसू कार्यकर्ताओं की इस कार्रवाई को लेकर स्थानीय लोगों ने भी सराहना की है और प्रशासन से ऐसी तस्करी पर रोक लगाने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की है।
Also Read : निर्वाचन आयोग जारी की नई ड्राफ्ट वोटर लिस्ट, ऑनलाइन ऐसे चेक करें चेक