New Delhi : दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है। आज सुबह राजधानी दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और आसपास के कई इलाकों में घना जहरीला स्मॉग छाया रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, राजधानी के कई हिस्सों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 से ऊपर दर्ज किया गया है।
सालाना आंकड़ों के अनुसार आज सुबह दिल्ली के आनंद विहार में AQI 416, अशोक विहार में 443, आया नगर में 332, बवाना में 437, बुराड़ी में 418, डीटीयू में 432, द्वारका में 414, आईटीओ में 399 और जहांगीरपुरी में 451 दर्ज किया गया। इंडिया गेट और मोती बाग जैसे इलाकों में भी घना स्मॉग देखा गया, जहां AQI 400 से 439 के बीच रहा, जो ‘बहुत खराब’ और ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है।
एक स्थानीय महिला ने कहा, “प्रदूषण इतना ज्यादा है कि सांस लेने में दिक्कत हो रही है। मास्क पहनना पड़ रहा है और हम बाहर निकलने से बच रहे हैं।”

CPCB ने लोगों से सलाह दी है कि वे संवेदनशील वर्ग के लोग, जैसे बच्चे, बुजुर्ग और सांस की बीमारी वाले लोग, आज बाहर जाने से बचें और आवश्यक होने पर ही बाहर निकलें।
Also Read : नीतीश कुमार ले रहे मुख्यमंत्री पद की शपथ… देखें LIVE

