रांची बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, एयर एशिया के फ्लाईट में बर्ड हिट, 147 पैसेंजर थे सवार

Joharlive Team

रांची। दोपहर 12.45 बजे रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा टल गया। 147 यात्रियों को लेकर मुम्बई के लिए उड़ान भर रही एयर एशिया की फ्लाईट – 632 रनवे पर उड़ान भरते वक्त पक्षी से टकरा गया। पक्षी विमान के दाहिने ओर लगे इंजन से टकराया, जिसके बाद जोर की आवाज उठी। पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर विमान को काबू में किया और सुरक्षित विमान से यात्रियों को उतारा गया। सूत्रों के मुताबिक हल्की चिंगारी उठी और आग भी इंजन में लग गयी थी। हलांकि अबतक पूरी खबर की आधिकारिक पुष्टि ना ही एयरपोर्ट ऑथोरिटी और ना ही विमानन कंपनी ने की है। बताया जा रहा है कि दूसरे विमान से यात्रियों को भेजने की तैयारी की जा रही है।