Deoghar : AIIMS देवघर ने अपना पुराना आधिकारिक ईमेल आईडी office.aiimsdeoghar@gmail.com बंद कर दिया है। संस्थान ने एक आधिकारिक नोटिस जारी कर बताया कि अब यह ईमेल किसी भी प्रकार के काम में नहीं लिया जाएगा। AIIMS ने नया अधिकृत ईमेल आईडी admin@aiimsdeoghar.edu.in जारी किया है और अब से सभी तरह का आधिकारिक पत्राचार इसी पते पर किया जाएगा।
संस्थान का कहना है कि सक्षम प्राधिकारी की स्वीकृति के बाद यह बदलाव इसलिए किया गया है ताकि संचार प्रणाली को और अधिक सुरक्षित, व्यवस्थित और पारदर्शी बनाया जा सके। AIIMS देवघर प्रशासन ने सभी विभागों, संबंधित संस्थाओं और आम जनता से अपील की है कि भविष्य में किसी भी आधिकारिक संपर्क के लिए केवल नए ईमेल का ही उपयोग करें।
यह नोटिस Deputy Director (Admin) अभिक दास द्वारा जारी किया गया है, जिसमें स्पष्ट किया गया है कि नया ईमेल आईडी तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया गया है।

Also Read : ऑटो और ट्रक की आमने-सामने टक्कर, छह की मौ’त, सात गंभीर
Also Read : 20 लाख की फिरौती के लिए युवक का अपहरण, रांची पुलिस की तेज कार्रवाई में चार आरोपी गिरफ्तार
Also Read : बिहार विधानसभा सत्र 1 से 5 दिसंबर तक, नए विधायकों का शपथ ग्रहण से होगी शुरुआत
Also Read : ड्राई आइज पर बढ़ती चिंता : डिजिटल स्क्रीन बढ़ा रही है खतरा

