Ranchi : झारखंड की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने शुक्रवार को नेपाल हाउस स्थित विभागीय कार्यालयों का अचानक औचक निरीक्षण किया। मंत्री ने विभाग के सभी कोषांगों का निरीक्षण कर कर्मचारियों की उपस्थिति की समीक्षा की।निरीक्षण के दौरान कई अधिकारी और कर्मचारी गैरहाज़िर पाए गए। मंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिया कि ऐसे सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को शोकॉज किया जाएगा। उन्होंने बायोमैट्रिक उपस्थिति प्रणाली से अनुपस्थित कर्मियों का डाटा भी एकत्र कराया। देर से आने वालों की भी सूची बनाई जा रही है, जिन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई तय है।
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि कार्यस्थल पर समय की पाबंदी और अनुशासन आवश्यक है। बेहतर कार्यसंस्कृति से ही विभागीय योजनाओं का सही क्रियान्वयन संभव हो सकेगा। उन्होंने यह भी कहा कि सभी अधिकारी और कर्मचारी तय समय पर कार्यालय पहुंचें और पूरी निष्ठा से कार्य करें। निरीक्षण के दौरान कुछ अधिकारी निरीक्षण की भनक मिलते ही हड़बड़ी में कार्यालय पहुंचे और अनुपस्थिति के लिए बहाने बनाने लगे। मंत्री ने इन बहानों को खारिज करते हुए सख्त रवैया अपनाया और चेतावनी दी कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Also Read : SSC CGL 2025 भर्ती : फीस जमा करने की अंतिम तारीख 5 जुलाई
Also Read : एक घर की नींव से निकले 25 कोबरा, गांव में मचा हड़कंप
Also Read : रांची में मात्र 68 शराब की दुकानें होंगी संचालित, उत्पाद विभाग ने नोटिफिकेशन जारी की