Ranchi : झारखंड सरकार की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने रांची में भूमि संरक्षण कार्यालय का अचानक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों और अधिकारियों की उपस्थिति, कार्य प्रणाली और योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया। मंत्री ने डीप बोरिंग, परकोलेशन टैंक और तालाब के जीर्णोद्धार से जुड़ी विधायकों की अनुशंसा पत्रों को भी देखा।
मंत्री ने अधिकारियों को ट्रैक्टर और पंपसेट वितरण की प्रक्रिया को आसान बनाने और लाभुकों को ज्यादा लाभ देने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों की सुस्ती पर नाराजगी जताते हुए योजनाओं को समय पर पूरा करने के लिए टास्क और समय सीमा तय की। अगस्त के अंत तक योजना स्थल निरीक्षण पूरा करने और सितंबर में सूची बनाकर अनुमोदन के लिए भेजने का आदेश दिया गया है। साथ ही अक्टूबर तक काम शुरू करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
इसके अलावा, मंत्री ने नामकुम के सिदरौल में भगवान बिरसा मुंडा लाह मूल्य संवर्द्धन शोध एवं प्रशिक्षण केंद्र का भी निरीक्षण किया। यहां उन्होंने कच्चे लाह के संग्रहण, प्रसंस्करण और किसानों को प्रशिक्षण देने के काम की समीक्षा की। मंत्री ने लाह केंद्र में उपकरणों और संसाधनों की देखभाल में सुधार लाने और ज्यादा से ज्यादा किसानों को प्रशिक्षित करने पर जोर दिया ताकि लाह उत्पादन और प्रसंस्करण में नई उपलब्धियां हासिल हो सकें।
Also Read : बिहार की ये एक्सप्रेस ट्रेन यात्रियों का बचाएगी 20% समय, PM ने दिखाई हरी झंडी
Also Read : बिहार बोर्ड देगा JEE-NEET की फ्री कोचिंग, परीक्षा 27 जुलाई को
Also Read : भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडे और पूर्व ADG जय प्रकाश सिंह जन सुराज पार्टी में शामिल