Mumbai : ग्लोबल मार्केट में तेजी के असर से बुधवार को भारतीय शेयर बाजार ने अच्छी शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 307.93 पॉइंट्स बढ़कर 84,894.94 और एनएसई निफ्टी 93.5 पॉइंट्स बढ़कर 25,978.30 पर पहुंच गया।
सेंसेक्स की टाटा मोटर्स, अडानी पोर्ट्स, टाटा स्टील, ट्रेंट, पावर ग्रिड और एक्सिस बैंक जैसी कंपनियों के शेयर सबसे ज्यादा बढ़त में रहे। सुबह के कारोबार में केवल भारती एयरटेल पिछड़ती नजर आई।
एशियाई बाजार भी हरे निशान में थे। साउथ कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225, शंघाई का SSE और हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स सकारात्मक रहे। अमेरिकी बाजार मंगलवार को मजबूती के साथ बंद हुआ।

फॉरेन और डोमेस्टिक निवेशकों ने भी मंगलवार को स्टॉक खरीदे। फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) ने 785.32 करोड़ रुपये और डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) ने 3,912.47 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वहीं, ब्रेंट क्रूड 0.35 प्रतिशत बढ़कर 62.70 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
विशेषज्ञों के मुताबिक, अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों में नरमी और महंगाई में कमी के संकेत के कारण निवेशकों का भरोसा बढ़ा है।
Also Read : भारत-दक्षिण अफ्रीका वन-डे मैच के टिकट की ऑफलाइन बिक्री शुरू, पहले दिन 9 हजार टिकट बिके
Also Read : संविधान दिवस पर हजारीबाग की गौरव गाथा, बाबू राम नारायण सिंह और केबी सहाय किए गए याद

