Ranchi : शराब घोटाला मामले में IAS अधिकारी विनय चौबे और उत्पाद विभाग के संयुक्त आयुक्त गजेंद्र सिंह की गिरफ्तार के बाद नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर फिर से निशाना साधा है। सोशल मीडिया X पर ट्वीट कर बाबूलाल मराींडी ने कहा कि “मैंने अप्रैल 2022 में ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर झारखंड और छत्तीसगढ़ में होने वाले शराब घोटाले के संदर्भ में आगाह किया था। सरकार ने मेरे पत्र और चेतावनियों को न सिर्फ नजरअंदाज किया बल्कि छत्तीसगढ़ के शराब माफियाओं को लाभ पहुंचाने के लिए झारखंड में हज़ारों करोड़ रुपए के शराब घोटाले को अंजाम देने में सहयोग भी किया। उन्हीं शराब माफियाओं के खर्चे पर हेमंत सरकार की पूरी कैबिनेट ने रायपुर दौरे का लुत्फ़ उठाया। अब जब छत्तीसगढ़ में कार्रवाई हो रही है और मामला ईडी और सीबीआई तक पहुँच गया है, तब झारखंड में ACB द्वारा की जा रही जांच पर भला कैसे भरोसा किया जा सकता है? ऐसा प्रतीत होता है कि छत्तीसगढ़ में चल रही सीबीआई जांच से डरकर अब बड़ी मछलियों को बचाने के लिए कुछ छोटे लोगों को बलि का बकरा बनाया जा रहा है। यदि हेमंत जी वास्तव में घोटाले की सच्चाई सामने लाना चाहते हैं और उनमें हिम्मत है, तो वे इस मामले की जांच सीबीआई से कराने का आदेश दें।”
मैंने अप्रैल 2022 में ही मुख्यमंत्री @HemantSorenJMM को पत्र लिखकर झारखंड और छत्तीसगढ़ में होने वाले शराब घोटाले के संदर्भ में आगाह किया था।
सरकार ने मेरे पत्र और चेतावनियों को न सिर्फ नजरअंदाज किया बल्कि छत्तीसगढ़ के शराब माफियाओं को लाभ पहुंचाने के लिए झारखंड में हज़ारों करोड़… pic.twitter.com/nYWt9cWswh
— Babulal Marandi (@yourBabulal) May 20, 2025
Also Read : झारखंड सरकार को लगाया 38 करोड़ का चूना, IAS विनय चौबे व गजेंद्र सिंह भेजे गए जेल
Also Read : 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में IAS अधिकारी विनय चौबे और गजेंद्र सिंह
Also Read : मुजफ्फरपुर और दरभंगा से दिल्ली के लिए समर स्पेशल ट्रेनें शुरू
Also Read : TAC बैठक का बीजेपी ने किया बहिष्कार, चंपाई सोरेन ने X पर किया पोस्ट
Also Read : इंटेलिजेंस ब्यूरो प्रमुख तपन कुमार डेका को एक साल का सेवा विस्तार
Also Read : NMCH में चूहे ने मरीज की पांच उंगलियां कुतरी, RJD सांसद मनोज झा ने कसा तंज – “ये चूहे हैं या डायनासोर?”