New Delhi : नागर विमानन मंत्रालय में राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोळ ने आज संसद में जानकारी दी कि एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 की दुर्घटना के कुछ दिनों बाद, 16 जून 2025 को कुल 112 पायलटों ने बीमारी के कारण छुट्टी ली। इनमें 51 कमांडर (P1) और 61 फर्स्ट ऑफिसर (P2) शामिल हैं।
सरकार ने बताया कि पायलटों की बीमार छुट्टियों में थोड़ी वृद्धि दर्ज की गई है, जो इस हादसे के असर को दर्शाती है। इसके साथ ही, डीजीसीए (DGCA) ने फ्लाइट क्रू और एयर ट्रैफिक कंट्रोल अधिकारियों (ATCOs) के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर पहले से ही दिशानिर्देश जारी कर रखे हैं।
मेडिकल सर्कुलर 01/2023 के तहत:
- मानसिक स्वास्थ्य का तेजी से आकलन करने के लिए सरल तरीके सुझाए गए हैं।
- सभी एयरलाइनों को सलाह दी गई है कि वे पायलटों और ATCOs के लिए मानसिक दबाव को पहचानने और प्रबंधित करने की प्रशिक्षण व्यवस्था शुरू करें।
सरकार का यह कदम हादसों के बाद मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देने की दिशा में एक अहम प्रयास माना जा रहा है।
Also Read : मानगो पुल से युवती ने लगाई नदी में छलांग, तलाश में जुटी पुलिस…
Also Read : ट्रंप ने गूगल-माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियों को विदेशों में भर्तियां बंद करने को कहा
Also Read : सुमित यादव ह’त्याकां’ड में दो और आरोपित गिरफ्तार, मुख्य आरोपी अब भी फरार