Patna : बिहार के मधुबनी जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक नाबालिग लड़के ने अपने पालतू कुत्ते “टॉमी” के नाम पर निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर दिया। यह मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया।
मामला बाबूबरही प्रखंड के पचरुखी गांव का है, जहां रमेश कुमार के बेटे सुमन कुमार ने ऑनलाइन आवेदन कर कुत्ते को पहचान दी और उसके पिता का नाम “पिला”, तथा मां का नाम “पेलेनिया” दर्ज किया। आवेदन की जांच के दौरान अधिकारियों को गड़बड़ी की आशंका हुई और मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचाई गई।
एसपी योगेंद्र कुमार के निर्देश पर बाबूबरही थाना अध्यक्ष चंद्रमणि ने तकनीकी जांच के जरिए मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी से सुमन की पहचान की और उसे घर से हिरासत में ले लिया गया।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले पटना के मसौढ़ी में भी कुत्ते के नाम पर प्रमाण पत्र जारी करने का मामला सामने आया था। मधुबनी में इस तरह की हरकत दोहराए जाने पर पुलिस ने सख्ती दिखाई है। सुमन कुमार के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस जांच में जुटी है। प्रशासन ने ऐसे मामलों को गंभीरता से लेने की बात कही है।
Also Read : शहनाज गिल अस्पताल में भर्ती, क्या बोले डॉक्टर… जानें