Dhanbad : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान IIT-ISM में सत्र 2025-27 के लिए एग्जीक्यूटिव एमबीए (Executive MBA) प्रोग्राम के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 26 जून 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह दो वर्षीय प्रबंधन कार्यक्रम संस्थान के प्रबंधन अध्ययन एवं औद्योगिक इंजीनियरिंग विभाग द्वारा संचालित है, जिसकी शुरुआत 2012 में हुई थी।
संस्थान के अनुसार, 9 जुलाई को लिखित प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी, जिसके बाद 11 जुलाई को ऑनलाइन साक्षात्कार होंगे। 14 जुलाई को प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाएगा। चयनित उम्मीदवार 15 से 18 जुलाई के बीच दाखिला ले सकेंगे।
प्रवेश के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक स्तर पर 50% अंक या समकक्ष CGPA है, जबकि अनुसूचित जाति, जनजाति और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए यह सीमा 45% है। इसके साथ ही उम्मीदवार के पास संबंधित क्षेत्र में कम से कम एक वर्ष का कार्यानुभव होना आवश्यक है। उद्यमी उम्मीदवारों की फर्म का वार्षिक कारोबार 2 करोड़ रुपये से अधिक होना चाहिए।
प्रोग्राम की कुल फीस ₹6 लाख है और आवेदन शुल्क ₹2000 रखा गया है। इच्छुक अभ्यर्थी संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट www.iitism.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यह प्रोग्राम AIMA एवं NIRF द्वारा प्रमुख बिजनेस स्कूल के रूप में मान्यता प्राप्त है।
Also Read : PM मोदी का सिक्किम, बंगाल, बिहार और यूपी दौरा इस दिन, देंगे कई सौगातें
Also Read : रांची के पुंदाग में भीषण सड़क हादसा, पांच घायल
Also Read : गुरुनानक स्कूल में 30 मई को मनाया जाएगा गुरु अर्जन देव का शहीदी पर्व