Ranchi : रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र से लापता दो नाबालिग बच्चों अंश कुमार और अंशिका कुमारी की बरामदगी को लेकर रांची पुलिस ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। सोमवार को रांची एसएसपी के गोपनीय कार्यालय में इस मामले की गहन समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
यह बैठक CID के एडीजी सह रांची के जोनल आईजी मनोज कौशिक की अध्यक्षता में हुई। बैठक में एसएसपी राकेश रंजन, ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर, सिटी एसपी पारस राणा, ट्रैफिक एसपी राकेश सिंह सहित विशेष जांच टीम के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।

समीक्षा बैठक के दौरान धुर्वा थाना कांड संख्या 01/26 के तहत दर्ज मामले में अब तक की गई पुलिस कार्रवाई की विस्तृत समीक्षा की गई। साथ ही लापता बच्चों की खोज और सुरक्षित बरामदगी को लेकर आगे की कार्ययोजना पर भी विस्तार से चर्चा हुई। एडीजी मनोज कौशिक ने विशेष टीम को कई अहम बिंदुओं पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और खोज अभियान को और प्रभावी बनाने पर जोर दिया।
इसी क्रम में सोमवार को ही एसएसपी के नेतृत्व में विभिन्न सामाजिक संगठनों और बाल अधिकार से जुड़े कार्यकर्ताओं के साथ भी महत्वपूर्ण बैठक की गई। इस बैठक में नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी द्वारा संचालित “बचपन बचाओ आंदोलन”, एवीए फाउंडेशन के स्टेट को-ऑर्डिनेटर ब्रजेश मिश्रा, चाइल्ड वेलफेयर एक्टिविस्ट राहुल मेहता, छोटानागपुर सांस्कृतिक संगठन की सच्ची कुमारी सहित कई अन्य प्रतिनिधि शामिल हुए।

बैठक में देशभर के 20 राज्यों के 439 जिलों में सक्रिय एनजीओ कार्यकर्ताओं और चाइल्ड वेलफेयर एक्टिविस्टों के साथ मिलकर बच्चों की खोज के लिए पैन इंडिया स्तर पर अभियान चलाने पर विचार-विमर्श किया गया। सभी संगठनों से अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय होकर रांची पुलिस को सहयोग देने और लापता बच्चों की जल्द से जल्द बरामदगी में मदद करने की अपील की गई।
एडीजी का कहना है कि बच्चों की सुरक्षित वापसी के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं और जांच व खोज अभियान लगातार जारी है।
Also Read : झामुमो के संगठन विस्तार को लेकर बड़ी बैठक, सीएम हेमंत सोरेन ने दिए दिशा-निर्देश


