Johar Live Desk : बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव ने जालंधर की एक अदालत में सरेंडर कर दिया। उन पर 2017 में रिलीज हुई फिल्म ‘बहन होगी तेरी’ के एक सीन के जरिए धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप है। इस मामले में जज सृजन शुक्ला ने राजकुमार राव को जमानत दे दी है। इससे पहले उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया गया था, क्योंकि वह पिछली सुनवाई में शामिल नहीं हो पाए थे।
क्या है विवाद :
विवाद फिल्म ‘बहन होगी तेरी’ के एक सीन और पोस्टर से जुड़ा है, जिसमें कथित तौर पर भगवान शिव को चप्पल पहने दिखाया गया था। कुछ दर्शकों ने इसे आपत्तिजनक मानते हुए शिकायत दर्ज की थी। इस मामले में फिल्म के निर्देशक, निर्माता और शुरुआत में अभिनेत्री श्रुति हासन का नाम भी शामिल था। जालंधर की अदालत में इस मामले की सुनवाई चल रही है, जिसकी अगली तारीख 30 जुलाई निर्धारित है।
फिल्म का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन
‘बहन होगी तेरी’ एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी, जिसमें राजकुमार राव और श्रुति हासन मुख्य भूमिका में थे। सैकनिल्क के अनुसार 13 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर महज 2.69 करोड़ रुपये की कमाई की थी। फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी।
आगे की सुनवाई का इंतजार
राजकुमार राव को जमानत मिलने के बाद अब सभी की नजरें बुधवार (30 जुलाई) को होने वाली सुनवाई पर टिकी हैं। इस मामले में कोर्ट के अगले फैसले से यह तय होगा कि यह विवाद कहां तक जाता है।
Also Read : पहलगाम हमला : TRF ने ली थी जिम्मेदारी, UN की रिपोर्ट में खुलासा