Bihar : बिहार में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के लिए विशेष सर्वेक्षण कर्मियों की हड़ताल बड़ी सिरदर्द बन गई है। विभाग की बार-बार की चेतावनियों और अंतिम अल्टीमेटम के बावजूद हजारों संविदा कर्मी ड्यूटी पर नहीं लौटे, जिसके बाद विभाग ने कड़ा कदम उठाते हुए उनकी सेवाएं समाप्त करने का फैसला किया है।
12,500 से अधिक कर्मियों की हड़ताल, महज 3295 लौटे ड्यूटी पर
प्रदेश में कुल 12,500 से अधिक विशेष सर्वेक्षण कर्मी हड़ताल पर चले गए थे, जिससे विभाग का कामकाज पूरी तरह ठप हो गया। विभाग की ओर से 30 अगस्त और फिर 3 सितंबर तक मोहलत दी गई, लेकिन केवल 3,295 कर्मचारी ही काम पर वापस लौटे। बाकी कर्मियों ने चेतावनियों की अनदेखी की, जिससे नाराज होकर विभाग ने अब निर्णायक कदम उठाया है।
अपर मुख्य सचिव ने किया सेवा समाप्ति का ऐलान
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी कि ड्यूटी पर नहीं लौटने वाले सभी संविदा कर्मियों की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि इन सभी कर्मियों के पदों को अब रिक्त घोषित कर दिया गया है।
नए कर्मचारियों की होगी बहाली
दीपक कुमार सिंह ने यह भी बताया कि इन पदों पर नई बहाली की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। इस माह के अंत तक रिक्त पदों के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया जाएगा, ताकि चुनाव की घोषणा से पहले नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी की जा सके।
विभाग की सख्ती से स्पष्ट संदेश
विभाग का यह कड़ा कदम साफ संदेश देता है कि सरकारी कार्यों में बाधा डालने और अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अब सभी रिक्त पदों पर नए सिरे से योग्य उम्मीदवारों की बहाली की जाएगी।
Also Read : झारखंड में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, देर रात से रांची में हो रही लगातार बारिश