Jamshedpur: जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। दीक्षा महतो की शिकायत पर पुलिस ने 1 सितंबर को प्राथमिकी दर्ज की और आरोपी प्रसंजीत नाहा को गिरफ्तार कर लिया।
आरोप है कि नाहा ने खनन विभाग, आयकर विभाग और कृषि विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर फर्जी नियुक्ति पत्र तैयार किए और 9 लाख 50 हजार रुपये की ठगी की। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया।
पुलिस ने उसकी निशानदेही पर लैपटॉप, फर्जी मुहरें, ऑफर लेटर और उम्मीदवारों के अंकपत्र बरामद किए। जांच से पता चला है कि वह पहले भी कई युवाओं को नौकरी का लालच देकर धोखाधड़ी कर चुका है।
39 वर्षीय प्रसंजीत नाहा मूल रूप से असम के जोरहाट का निवासी है। पुलिस अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि इस पूरे नेटवर्क में और कौन लोग शामिल हैं।
Also read: PM मोदी की मां पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में 4 सितंबर को बिहार बंद…
Also read: सरकारी नौकरी का लालच देकर लाखों की ठगी, आरोपी मनीष कुमार की जमानत अर्जी खारिज
Also read: घरों में सेंधमारी कर जेवरात को खपाता था बिहार में, रांची पुलिस ने पकड़ा 2 शातिर चोर को