Patna : केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान करीब 21 साल के मोहम्मद मेराज के तौर पर की गई है। पुलिस ने मेराज को बेगूसराय के तेघड़ा से पकड़ा है। बेगूसराय पुलिस ने उसे पटना पुलिस को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।
समस्तीपुर पुलिस के अनुसार चिराग पासवान को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर धमकी दी गई थी। इस मामले में पटना के साइबर थाने में FIR दर्ज की गई थी। जांच के दौरान पुलिस ने साहिल शफीक नाम के एक यूजर को ट्रैक किया, जिसने धमकी वाले पोस्ट पर कमेंट किया था। साहिल, जो समस्तीपुर का निवासी है, ने पूछताछ में बताया कि धमकी देने वाला मोहम्मद मेराज है, जो रोसड़ा का रहने वाला है। साहिल की निशानदेही पर पुलिस ने तेघड़ा से मेराज को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने मीडिया को बताया कि मेराज को मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया जा रहा है, लेकिन जांच में इसकी पुष्टि की जाएगी। पुलिस सोशल मीडिया पोस्ट की बारीकी से जांच कर रही है ताकि मामले से जुड़े अन्य लोगों का पता लगाया जा सके। समस्तीपुर पुलिस की इस कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस धमकी के पीछे और कौन-कौन शामिल हो सकता है। जांच में सामने आने वाले सभी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Also Read : मिस ग्रैंड इंडिया प्रतियोगिता में झारखंड की बेटी प्रियांशु बनीं Finalist