Ranchi : झारखंड में चर्चित शराब घोटाले की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने अब इस मामले में छत्तीसगढ़ के छह लोगों को पूछताछ के लिए समन जारी किया है। ACB का मानना है कि इन लोगों से पूछताछ के दौरान घोटाले की परतें और ज्यादा खुल सकती हैं।
समन जिन लोगों को भेजा गया है, उनमें दुर्ग के अरविंद सिंह, नवीन केडिया और अरुणपति त्रिपाठी शामिल हैं। इसके अलावा भाटिया वाइंस एंड कंपनी के मालिक भूपेंद्र पाल सिंह भाटिया, रायपुर के विकास अग्रवाल और बिलासपुर के राजेंद्र जायसवाल के नाम भी सूची में हैं। इन्हें 1 और 2 सितंबर को रांची स्थित एसीबी कार्यालय में उपस्थित होकर पूछताछ में शामिल होने का निर्देश दिया गया है।
गौरतलब है कि झारखंड एसीबी ने इस घोटाले की जांच की शुरुआत पिछले साल की थी। 27 सितंबर 2024 को प्राथमिक जांच (PE) दर्ज की गई थी, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर 03/2024 है। शुरुआती जांच में एसीबी को कई ठोस साक्ष्य हाथ लगे थे, जिनके आधार पर एजेंसी ने पूछताछ की प्रक्रिया शुरू की।