Patna : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपनी तैयारियों को और तेज कर दिया है। पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की, जिसमें 48 नए नाम शामिल हैं। इससे पहले 6 अक्टूबर को पहली सूची में 11 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए थे। इस तरह अब तक AAP ने कुल 59 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।
प्रदेश प्रभारी अजेश यादव ने बताया कि उम्मीदवारों का चयन उनके जनसमर्थन, साफ छवि और समाज सेवा में सक्रियता को देखते हुए किया गया है। उनका कहना है कि पार्टी दिल्ली में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए गए कामों को बिहार में भी दोहराना चाहती है। उन्होंने विश्वास जताया कि इस बार बिहार बदलाव की ओर बढ़ेगा और लोग ईमानदार राजनीति को चुनेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष राकेश यादव ने कहा कि AAP के उम्मीदवार आम जनता के बीच से आए हुए लोग हैं, जो असली जनसेवक हैं। उन्होंने बताया कि पार्टी का मुख्य नारा है – “बदलाव की ओर बिहार”। पार्टी शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और भ्रष्टाचार खत्म करने को अपना एजेंडा बना रही है।

पार्टी के सह प्रभारी अभिनव राय ने कहा कि यह सिर्फ चुनाव नहीं, बल्कि एक आंदोलन है – “बिहार बदलेगा, अब आम आदमी चलेगा।” उन्होंने अपील की कि अब वक्त है राजनीति में आम लोगों के आने का, जो जनता की पीड़ा को समझते हों और सच्चाई के साथ बदलाव की राह पर चलें।