Garhwa : झारखंड के गढ़वा जिले के कांडी थाना क्षेत्र में बुधवार को जमीन विवाद के चलते एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना तब हुई जब दो पक्षों के बीच पुरानी जमीन को लेकर कहासुनी हो रही थी। विवाद ने अचानक उग्र रूप ले लिया और एक पक्ष ने फायरिंग कर दी, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक युवक की पहचान कांडी प्रखंड के ही निवासी के रूप में की गई है। गोली लगते ही युवक जमीन पर गिर पड़ा, स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। कांडी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस का कहना है कि यह मामला जमीन विवाद से जुड़ा है, लेकिन अन्य कोणों से भी जांच की जा रही है। पुलिस ने कुछ संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी है और घटना में शामिल लोगों की तलाश की जा रही है।
Also Read : WCL 2025 : भारत-पाकिस्तान सेमीफाइनल पर संकट, आयोजकों की बढ़ी टेंशन
Also Read : सचिव राजीव लोचन बक्शी ने हरी झंडी दिखा कर किया रवाना
Also Read : सीएम नीतीश ने दी बड़ी सौगात, आशा और ममता कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ा
Also Read : झारखंड के छह जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, तेज हवाओं और वज्रपात की भी चेतावनी