Ranchi : रांची में एक शादी समारोह के दौरान अपहरण की बड़ी घटना सामने आई है। 23 नवंबर 2025 की रात द पैलेस बैंक्वेट हॉल में आयोजित शादी में शामिल होने आए बिहार के भोजपुर (आरा) निवासी शिवशंकर प्रसाद के बेटे सुमित सोनी को चार अपराधियों ने रात करीब 2 बजे अगवा कर लिया। अपहरण के बाद सुमित ने डरते हुए अपने पिता को फोन कर बताया कि चार लोग उसे जबरन ले गए हैं और उससे 20 लाख रुपये फिरौती की माँग की जा रही है। पैसे नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी भी दी गई थी।
घटना की जानकारी मिलते ही वरीय पुलिस अधीक्षक राँची के आदेश पर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई। टीम ने तकनीकी निगरानी और लगातार छापेमारी करते हुए कुछ ही घंटों में अपहृत युवक को डोभी, गया से सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने चारों अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार कर राँची लाकर पूछताछ की।
जांच में यह सामने आया कि सभी आरोपी बिहार के आरा से एक सफेद स्विफ्ट डिज़ायर कार (BR01FA8738) से राँची पहुँचे थे। पुराने लेन-देन यानी कर्ज के रूप में दिए गए पैसे की वसूली के लिए इन लोगों ने षड्यंत्र रचा और शादी समारोह में शामिल हो रहे सुमित को मौके पर अगवा कर लिया। आरोपी पीड़ित के पिता पर गहना या जमीन बेचकर 20 लाख रुपये जुटाने का दबाव बना रहे थे।

पुलिस ने अपहरण में इस्तेमाल कार और चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इस पूरे अभियान में दलादली TOP और नगड़ी थाना की पुलिस टीम तथा राँची की तकनीकी शाखा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
रांची पुलिस की त्वरित कार्रवाई से युवक की जान बची और घटना से जुड़े सभी अपराधी गिरफ्तार कर लिए गए।

