Godda : गोड्डा के नगर थाना क्षेत्र के बढ़ौना निवासी सूरज राउत से साइबर ठगों ने लोन दिलाने के नाम पर 93,600 रुपए की ठगी कर ली। ठगों ने खुद को बैंक कर्मी बताकर सूरज को फोन किया और कहा कि उनका लोन पास हो गया है। सूरज को 2.90 लाख रुपए का लोन मंजूर होने की जानकारी दी गई। वेरिफिकेशन के बहाने ठगों ने सूरज से मां का नाम, जन्मतिथि और आधार कार्ड जैसी व्यक्तिगत जानकारी ली। इसके बाद उनकी मुर्गी की दुकान का भी जिक्र किया, जिससे सूरज को यकीन हो गया कि कॉल असली है।
ठगों ने बताया कि सूरज का खाता होल्ड हो गया है और उसे सक्रिय करने के लिए 40-50 हजार रुपए जमा करने होंगे। कुछ देर बाद सूरज ने जब अपना बैंक खाता चेक किया तो उसमें से 93,600 रुपए निकाले जा चुके थे। सूरज ने 16 मई को लोन लिया था, जिसमें से उन्हें केवल 93,716 रुपए ही मिले थे। 21 मई को उन्होंने बैंक जाकर जानकारी ली, जहां बताया गया कि बैंक की ओर से कोई कॉल नहीं किया गया। इसके बाद सूरज ने नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस अधीक्षक अनिमेष नेथानी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
Also Read : एशिया का सबसे बड़ा साल वन बनेगा Wild Life Sanctuary, सरयू राय बोले- 16 साल की मेहनत रंग लाई…
Also Read : जाम में फंसी एंबुलेंस, महिला ने एंबुलेंस में ही दिया बच्चे को जन्म…
Also Read : झारखंड के जेलों में कैद है 26 HIV संक्रमित मरीज, स्वास्थ्य विभाग का खुलासा
Also Read : झारखंड के तीन अमृत भारत स्टेशन हाईटेक सुविधाओं से लैस, PM नरेंद्र मोदी ने किया उद्घाटन
Also Read : BPSC में ASO के इतने पदों पर निकली भर्ती, इस दिन से कर सकेंगे आवेदन