Ranchi : रांची के रातु थाना क्षेत्र में स्थित पाली नदी के श्मशान घाट के किनारे एक युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
अभी तक मृतका की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए हत्या समेत कई पहलुओं पर जांच कर रही है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि युवती की पहचान और मौत के कारणों का पता लगाया जा सके।
पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में शव पर कोई स्पष्ट चोट या जख्म नहीं दिख रहे हैं, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण साफ हो सकेगा। इसके अलावा, घटना के समय और कारणों का पता लगाने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

Also Read : रिम्स में अब तक 942 लोगों को येलो फीवर वैक्सीन, विदेश यात्रियों के लिए अनिवार्य टीकाकरण
Also Read : शेयर बाजार में तेजी की लहर, सेंसेक्स-निफ्टी बूम पर
Also Read : टीम इंडिया में खेलने का सपना टूटा, एक करोड़ रुपये भी गए… जानिए पूरा मामला
Also Read : झारखंड में अगले पांच दिन मौसम रहेगा शुष्क, रांची समेत कई इलाकों में हल्की ठंडक का अनुमान