Siwan : सीवान जिले के आसांव थाना क्षेत्र के तियर गांव में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार और अनियंत्रित बाइक ने सड़क पर टहल रही महिला मालती देवी को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल मालती देवी को पहले स्थानीय निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया, लेकिन वहां से बाइक चालक पैसे लाने के बहाने फरार हो गया।
परिजन महिला को सीवान सदर अस्पताल लेकर आए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका की पहचान तियर गांव निवासी दुधराम की पत्नी मालती देवी के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, फरार बाइक चालक की तलाश जारी है। महिला की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
Also Read : AI के नाम पर छंटनी! 350 कर्मचारियों नौकरी से निकालेगी Dailyhunt और Josh की पैरेंट कंपनी VerSe Innovation

Also Read : मोतिहारी में सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौ’त, 12 साल की बेटी हुई अनाथ
Also Read : पटना में बढ़े कोरोना के मामले, 4 नए मरीज मिले
Also Read : एयर मार्शल जसवीर सिंह मान बने वेस्टर्न एयर कमांड के सीनियर एयर स्टाफ ऑफिसर