Giridih : गिरिडीह जिले के गांडेय थाना क्षेत्र के मेन बाजार में बुधवार को तेज रफ्तार बाइक ने एक महिला को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में स्वर्गीय राजूराम की पत्नी गुड़िया देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। पूरी घटना पास के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज गति से आ रही बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क पार कर रही गुड़िया देवी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि महिला सड़क पर गिरकर बेहोश हो गईं।
स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें गांडेय सीएचसी पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उन्हें गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर किया गया। जांच के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए गुड़िया देवी को धनबाद भेज दिया। परिजनों के अनुसार, उनकी स्थिति फिलहाल नाजुक बनी हुई है।

सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने आरोपी बाइक सवार की पहचान रोहित हेंब्रम के रूप में की है, जो देवघर जिले के मार्गोमुंडा थाना क्षेत्र के बलवा गांव का रहने वाला है।
हादसे के बाद बाजार में अफरा-तफरी का माहौल रहा। स्थानीय लोगों ने इलाके में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को लेकर चिंता जताई और यातायात व्यवस्था को सुधारने की मांग की है।
Also Read : बाबा सिद्दीकी ह’त्याकांड : अनमोल बिश्नोई अमेरिका से डिपोर्ट कर लाया गया भारत

