Palamu : राजखाड़ अंबेडकर नगर गांव की चंपा देवी को अचानक प्रसव पीड़ा हुई। गांव में सड़क और पुल की सुविधा न होने के कारण ग्रामीणों ने उन्हें खटिया पर लिटाकर छाती तक भरे पानी वाली धुरिया नदी पार कराई। नदी का बहाव तेज था, लेकिन ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए किसी तरह महिला को सुरक्षित पार कराया।
नदी पार करने के बाद भी परेशानी खत्म नहीं हुई। ग्रामीणों ने एंबुलेंस और ममता वाहन के लिए अधिकारियों को फोन किया, लेकिन किसी ने कॉल रिसीव नहीं किया। आखिर में गांववालों ने चंदा जमा कर निजी वाहन की व्यवस्था की और चंपा देवी को अस्पताल पहुंचाया। यहां मामला सोमवार शाम की है।
यह गांव हर साल बरसात में ऐसी ही समस्याओं से जूझता है। धुरिया नदी पर अब तक पुल नहीं बना, जिससे गांव का संपर्क बाकी दुनिया से कट जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि वे कई बार पुल बनाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई।
सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि एंबुलेंस न पहुंचना गंभीर लापरवाही है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Also Read : RTE के तहत नामांकन का दूसरा मौका, अब 20 सितंबर तक कर सकेंगे आवेदन