Ramgarh : रामगढ़ के चुटूपालू घाटी क्षेत्र में सुबह एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। सैनी होटल के पास तेज रफ्तार हाइवा (UP64 BT-6132) ने पीछे से बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक दुलमी का रहने वाला था और वह अपनी बाइक से काम पर जा रहा था।
हादसे के बाद हाइवा चालक भागने लगा, लेकिन भागते वक्त उसने एक कार को भी टक्कर मार दी। कार में सवार दो लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।
हादसे के बाद सड़क पर भीड़ जमा हो गई और ट्रैफिक बाधित हो गया। पुलिस और रामगढ़ सांसद प्रतिनिधि धनंजय कुमार पुटुस मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया।

हाइवा चालक अभी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। मृतक के परिजन घटना की सूचना पाकर पहुंचे और पुलिस से न्याय की मांग की। प्रशासन ने परिजनों को उचित मदद का भरोसा दिया है।
Also Read : नीतीश कुमार आज करेंगे राजगीर क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन
Also Read : युवक की धारदार हथियार से ह’त्या, पिता फरार
Also Read : बुजुर्ग की गला रे’तकर ह’त्या, बेटे-बहू हिरासत में, पोता फरार
Also Read : दीपावली 2025 : धनतेरस से लेकर भाई दूज तक, पांच दिन क्या-क्या… जानें