Johar live desk : पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर जिले में एक 12 वर्षीय छात्र की आत्महत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि एक दुकानदार ने उस पर चोरी का झूठा आरोप लगाकर न सिर्फ उसकी पिटाई की, बल्कि उसे सार्वजनिक रूप से अपमानित भी किया। इस अपमान से आहत बच्चे ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर ली।
जानकारी के अनुसार, मृतक बच्चा सातवीं कक्षा का छात्र था। गुरुवार शाम वह गोसाईबर बाजार स्थित एक दुकान पर चिप्स खरीदने गया था। परिजनों और पुलिस के अनुसार, दुकानदार शुभंकर दीक्षित को कई बार आवाज देने के बावजूद जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो बच्चे ने दुकान के बाहर पड़े चिप्स का एक पैकेट उठाया और वहां से चला गया।
दुकानदार ने बच्चे का पीछा कर उसे पकड़ लिया और चोरी का आरोप लगाते हुए सरेआम थप्पड़ मारे और उठक-बैठक करवाई। इसके बाद बच्चे की मां को भी मौके पर बुलाया गया, जिन्होंने भी उसे डांटा और थप्पड़ मारा। हालांकि बच्चे ने बार-बार कहा कि वह भुगतान करने वाला था और उसने जानबूझकर चोरी नहीं की।
बच्चा अपनी मां के साथ घर लौट आया और कमरे में बंद हो गया। काफी देर तक कोई हलचल नहीं होने पर परिजनों ने दरवाजा तोड़ा, तो वह अचेत अवस्था में मिला। उसके मुंह से झाग निकल रहा था और पास में कीटनाशक की बोतल पड़ी थी। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें बच्चे ने लिखा है –
मां, मैं चोर नहीं हूं। जब मैं इंतजार कर रहा था, तब अंकल दुकान पर नहीं थे। जाते समय मैंने सड़क पर कुरकुरे का पैकेट पड़ा देखा और उठा लिया। मुझे कुरकुरे बहुत पसंद हैं। ये मेरे आखिरी शब्द हैं। कृपया मुझे माफ कर देना।
फिलहाल पुलिस ने दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। घटना से इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
Also read: वाराणसी में ATS की बड़ी कार्रवाई, पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहा युवक गिरफ्तार