Udaipur : राजस्थान के उदयपुर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां खांजीपीर इलाके के रहने वाले एक युवक को सांप ने काट लिया, लेकिन उसने घबराने की बजाय जो किया, वो सुनकर हर कोई हैरान रह जाएगा. हुआ यूं कि युवक खेतों की तरफ गया था, तभी झाड़ियों में छिपे एक सांप ने उसे काट लिया.
आमतौर पर ऐसी स्थिति में लोग घबरा जाते हैं और उल्टा-सीधा इलाज कराने लगते हैं, लेकिन इस शख्स ने अपनी सूझ-बूझ से जान बचा ली. उसने न सिर्फ सांप को पकड़कर एक थैली में बंद किया, बल्कि खुद चलकर पास के सरकारी अस्पताल पहुंच गया. अस्पताल पहुंचते ही उसने डॉक्टर से कहा, “डॉक्टर साहब, इसे देखिए, यही मुझे काटकर आया है, जल्दी इलाज शुरू कीजिए.”
‘इसी ने मुझे काटा है, जल्दी इलाज कीजिए…’ सांप लेकर अस्पताल पहुंचा शख्स
◆ उदयपुर के खांजीपीर इलाके की बताई जा रही घटना
◆ डॉक्टरों ने तुरंत एंटी वेनम देकर उसका इलाज शुरू किया#Udaipur #IndiaNews | Udaipur pic.twitter.com/33c95oVDGe
— News24 (@news24tvchannel) July 15, 2025
एंटी-वेनम इंजेक्शन देकर इलाज शुरू
डॉक्टर और स्टाफ पहले तो हैरान रह गए कि मरीज सांप को खुद पकड़कर ले आया है. लेकिन फिर उन्होंने सांप को देखकर उसकी प्रजाति की पहचान की और तुरंत सही एंटी-वेनम इंजेक्शन देकर इलाज शुरू किया.
डॉक्टरों का कहना है कि अक्सर जब मरीज को यह नहीं पता होता कि किस तरह के सांप ने काटा है, तो इलाज में समय लग सकता है. लेकिन इस केस में सांप को साथ लाने से सटीक इलाज संभव हो पाया और युवक की हालत अब बिल्कुल स्थिर है.
हिम्मत और होशियारी की तारीफ
अस्पताल में मौजूद लोगों ने उस युवक की हिम्मत और होशियारी की तारीफ की. किसी ने कहा, “ऐसी सूझ-बूझ से कई जिंदगियां बच सकती हैं.”, तो कोई बोला, “ये बंदा तो रियल हीरो निकला”
फिलहाल युवक डॉक्टरी निगरानी में है और जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिलने की उम्मीद है.
Also Read : थैले में सांप लेकर अस्पताल पहुंचा शख्स, बोला- डॉक्टर साहब इसी ने मुझे काटा है… देखें VIDEO