Patna : बिहार सरकार ने राज्य की शिक्षा व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए बड़ा फैसला लिया है। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत अब राज्य के सभी पंचायतों और नगर पंचायतों के सरकारी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों को कॉम्प्लेक्स रिसोर्स सेंटर (CRC) से जोड़ा जाएगा।
राज्य की 8,827 पंचायतों और 75 नगर पंचायतों में करीब 9,000 कॉम्प्लेक्स रिसोर्स सेंटर का पुनर्गठन किया गया है। इन केंद्रों का उद्देश्य पंचायत स्तर पर स्कूलों के बीच शैक्षणिक समन्वय बढ़ाना और शिक्षकों को अकादमिक सहयोग देना है। प्रत्येक पंचायत में एक केंद्रीय मध्य विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक को समन्वयक नियुक्त किया गया है।
कॉम्प्लेक्स रिसोर्स सेंटर के तहत शिक्षकों के लिए हर माह नियमित बैठकें आयोजित की जाएंगी। ये बैठकें शनिवार को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक तय रोस्टर के अनुसार होंगी। अलग-अलग शनिवार को प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्तर के विषयवार शिक्षकों की बैठकें आयोजित की जाएंगी।
बैठकों में शिक्षक कक्षा में पढ़ाने के दौरान आने वाली शैक्षणिक समस्याओं पर चर्चा करेंगे और उनके समाधान साझा करेंगे। इन बैठकों में प्रशासनिक, स्थानांतरण या आधारभूत सुविधाओं से जुड़े मामलों पर चर्चा नहीं की जाएगी।
सरकार का कहना है कि इस व्यवस्था से शिक्षकों के बीच आपसी सहयोग बढ़ेगा, नवाचार को बढ़ावा मिलेगा और कक्षा में पढ़ाई की गुणवत्ता बेहतर होगी। बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित भी किया जाएगा।
शिक्षा विभाग के अनुसार, कॉम्प्लेक्स रिसोर्स सेंटर के माध्यम से शिक्षक प्रशिक्षण, मार्गदर्शन और विद्यालय भ्रमण को बढ़ावा मिलेगा, जिससे छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सकेगी। यह पहल बिहार के सरकारी विद्यालयों को एक सशक्त और समन्वित शैक्षणिक नेटवर्क में बदलने की दिशा में अहम कदम मानी जा रही है।


